प्रशासनिक खींचातानी के कारण बाल्मीकि बस्ती में रुके है नाले की सफाई कार्य, निवासियों मेें क्षोभ

सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी के बी ब्लॉक अंतर्गत बाल्मीकि बस्ती में नाले की सफाई सहित कई काम रुके हुए है।जिसके चलते स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।


बताया गया है कि कई हजार लोग इस इलाकेे में रहते हैं। स्थानीय लोगों आरोप लगाते हुए कहा कि इस इलाके को विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव के दौरान वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं।चुनाव के दौरान नेताओं और मंत्रियों द्वारा विभिन्न वादों किये जाते है, लेकिन चुनाव के खत्म होते ही किसी को इलाके में नहीं देखा जाता है।

स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि अगर वे लोग इलाके के किसी भी समस्या को लेकर 33 नंबर वार्ड के को-ऑडिनेटर के पास गए तो उसने से कहा जाता है कि बाल्मीकि बस्ती 34 नंबर वार्ड के अधीन है। दूसरी ओर,यदि हम 34 नंबर वार्ड के को-ऑडिनेटर के पास जाते हैं तो कहा जाता है कि यह इलाका 33 नंबर वार्ड के अधीन है। इसके कारण इलाके के विभिन्न काम रूके हुए है।


जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है उसके कारण इलाके के बच्चे से लेकर बड़े लोग बीमार हो रहे हैं।इस संबंध में 33 नंबर वार्ड के को-ऑर्डिनेटर असीम साहा बाहर होने के कारण उनका कोई वक्तव्य नहीं मिले है। हालांकि, 34 नंबर वार्ड को-ऑर्डिनेटर गोलाप राय ने कहा मुझे शिकायत मिली है। हम मामले पर गौर करेंगे।इसकी जानकारी बोरो ऑफिस में दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *