सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)। नदिया के गयेशपुर में भाजपा युवा नेता विजय शील की हत्या के विरोध में भारती जनता पार्टी ने राज्यव्यापी थाना घेराव कार्यसूची शुरू की है। आज पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अंतर्गत कई पुलिस थानों का घेराव किया गया है।
आज सिलीगुड़ी थाने के सामने सामने विरोध प्रदर्शन करने के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन भी किया। भाजपा युवा मोर्चा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के महासचिव विक्रमादित्य मंडल ने कहा कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या नहीं बंद होती है तो वे लोग आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।