सिलीगुड़ी,14 दिसंबर (नि.सं.)।15 दिसंबर यानी रविवार को सिलीगुड़ी में लाखों कंठो में गीता पाठ का आयोजन किया जायेगा। उससे पहले भाजपा नेता दिलीप घोष सिलीगुड़ी पहुंचे है। बताया गया है कि दिलीप घोष कल गीता पाठन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वह आज सुबह प्रातःभ्रमण पर निकले है।
उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। बाद में उन्होंने गीता पाठ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपना नाम भी दर्ज कराया। आपकों बता दें कि आज दिलीप घोष का कई जगहों पर सदस्यता अभियान भी है।
इस संबंध में दिलीप घोष ने कहा कि इस संबंध में दिलीप घोष ने कहा कि वह तीन दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर आए है। वह गीता पाठ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा आज उन्होंने बांग्लादेश के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार वो कदम उठा रही है जो बांग्लादेश के मामले में उठाया जाना चाहिए। उसका विभिन्न जगहों का हिंदू समाज विरोध कर रहा है। देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।