सिलीगुड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)।शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के अलावा उन्हें मानविक परियोजना के तहत लाने के लिये पर्यटन मंत्री गौतम देव ने संकल्प लिया है। फिलहाल, पहले चरण में मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में 560 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं और उन्हें मानवीक परियोजना के तहत लाया गया है।
आज फूलबाड़ी 2 नंबर अंचल अंतर्गत चोतरागछ में एक शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में फूलबाड़ी 1 व 2 नंबर अंचल एंव नगर निगम अंतर्गत 31 से 35 नंबर वार्ड में रहने वाले करीब सैंकड़ों दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिए गए और सभी को मानवीक योजना के तहत लाया गया।
इस शिविर में पर्यटन मंत्री गौतम देव, राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्माध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक,गौतम गोस्वामी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
मंत्री गौतम देव ने कहा कि इतने दिनों से दिव्यांगों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।इसलिए इस बार उनकी पहचान कर उन्हें सीधे प्रमाण पत्र सौंपे जा रहे हैं और उन्हें राज्य सरकार की मानविक परियोजना के तहत लाया जा रहा है।विधानसभा इलाके में कोई दिव्यांग इस सुविधा से वंचित न रहे इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।