सिलीगुड़ी, 29 अक्टूबर (नि.सं.)। शालूगाड़ा स्थित बंगाल सफारी पार्क को आगामी 31 अक्टूबर तक के लिए फिर से बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कोविड से सुरक्षा के मद्देनजर पार्क प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि 8महीने बंद रहने के बाद 2 अक्टूबर से बंगाल सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए खोला गया था। लेकिन एक बार फिर से बंगाल सफारी पार्क में रहने वाले पशु व पक्षियों की सुरक्षा के मद्देनजर बंगाल सफारी पार्क को 31 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। वर्तमान में पूरे बंगाल सफारी पार्क को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही पार्क में काम करने वाले कर्मियों का कोरोना टेस्ट भी किया गया है।
बंगाल सफारी पार्क के डीएफओ बादल देवनाथ ने फोन पर बताया कि वर्तमान में बंगाल सफारी पार्क में सैनिटाइज का काम चल रहा है। इसी कारण आगामी 31 अक्टूबर तक के लिए बंगाल सफारी पार्क को बंद कर दिया गया है। वहीं, बंगाल सफारी पार्क में काम करने वाले 117 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी किया गया है।
आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस के कारण बंगाल सफारी पार्क में रहने वाले पशु पक्षियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार एवं वन मंत्रालय की तरफ से 8 महीने के लिए बंगाल सफारी पार्क को बंद कर दिया गया था।