पर्यटकों के लिए खुशखबरी! दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने टॉय ट्रेन का किराया घटाया

सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग का वर्ल्ड फेमस टॉय ट्रेन दार्जिलिंग के बेहद खूबसूरत वादियों के बीच से गुजरती है और आपको कुदरत के कई अलग नजारों का दीदार कराती है। टॉय ट्रेन से लोग दार्जिलिंग के पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए आते है। यह ट्रेन इतनी मशहूर है कि दूर-दूर से पर्यटक इसकी सवारी करने के लिए यहां पहुंचते हैं। कहते हैं कि दार्जिलिंग आकर जिसने इस टॉय ट्रेन की सवारी नहीं की उसने कुछ भी नहीं किया। अब वह टॉय ट्रेन टूर पर्यटकों के लिए और भी सस्ता हो गया है।


इतना ही एसी कोच में बैठकर पर्यटक पहाड़ की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकते है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग, जॉय राइड के यात्री किराए में लगभग 200 रुपये की कमी की है। पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए जॉय राइड में विस्टाडोम कोच जोड़े जा रहे हैं। एनएफ रेलवे के कटिहार डिवीजन के एडीआरएम संजय चिलवारवार ने बुधवार को सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन की है।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए किराया कम करने का निर्णय लिया गया है। पहले एनजेपी-दार्जिलिंग के लिए एसी कोच का किराया 1720 रुपये प्रति व्यक्ति था। जिसे घटाकर 1500 रुपये कर दिया गया है।


प्रथम श्रेणी के कोच का किराया 1600 रुपये था जो अब 1400 रुपये कर दिया गया है। दार्जिलिंग स्टेशन से घूम स्टेशन तक जॉय राइड में सभी विस्टाडोम कोच हैं। जॉय राइड स्टीम इंजन का किराया 1500 रुपये और डीजल इंजन के लिए 1000 रुपये है, जो पहले क्रमशः 1600 रुपये और 1500 रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *