सिलीगुड़ी 9 अप्रैल (नि.सं.)। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी के नयाबाजार का जायजा लिया। बुधवार को मार्चेंट एसोसिएशन के साथ मंत्री गौतम देव ने एक बैठक की थी। बैठक के अंत में फैसला लिया गया था कि पूरे उत्तरबंगाल में होलसेल खाद्य सामग्रियों का डिस्ट्रीब्यूशन चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि मार्चेंट एसोसिएशन अपने अनुसार इन खाद्य सामग्रियों को लोडिंग व आनलोडिंग करेंगे।
सैनिटाजजेशनए सामाजिक दूरी जैसे जरुरी कदम उठाकर इन कार्यों को किया जायेगा। बाजार खुले रहेंगे और सामानों के दामों में वृद्धि नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बाजार में वस्तुओं की कीमत उसकी निश्चित मूल्य तक सीमित रहेगी। मंत्री ने कहा कि वे डिस्ट्रीब्यूशन का काम चल रहे उस होलसेल मार्केट में जाएंगे और सभी से सामाजिक दूरी बनाकर कार्य करने की अपील करेंगे।
आज सुबह मंत्री नयाबाजार में जाकर व्यवसायी व क्रेताओं को सर्तक किया है। साथ ही मंत्री ने व्यवसायियों से कहा कि सामाजिक दूरी बनाये रखे और मार्चेंट एसोसिएशन नियमों का पालन कर काम करें।