सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटन व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। होम स्टे पर्यटकों के लिए खुले गये हैं, लेकिन अभी तक लाभ नहीं हो पा रहा है। सिलीगुड़ी में एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म ने पर्यटन में सुधार के लिए दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और सिक्किम के होमस्टे को लेकर कैसे काम किया जाए, इस पर चर्चा करने के लिए चर्चा की।
संगठन की ओर से तीन दिवसीय पर्यटन दिवस के अवसर पर कई पहल की हैं। आज पहले दिन होम स्टे पर चर्चा हुई। इस मौके पर बाइचुंग भूटिया मौजूद थे। सिक्किम और पश्चिम बंगाल के पहाड़ी गांवों में पर्यटन की बेहतरी के लिए कैसे काम किया जाए। इस पर भी चर्चा की गई।