सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। बंगाल सफारी के तीन रॉयल बंगाल शावकों को गुरुवार को बंगाल सफारी पार्क में छोड़ा दिया जायेगा। जिसके बाद पर्यटक उन्हें देख पाएंगे। उल्लेखनीय है कि रॉयल बंगाल टाइगर शीला ने अगस्त महीने में तीन शावकों को जन्म दिया था। तब से तीनों शावक शीला के साथ ही रह रहा था। इस दौरान किसी को भी बारे में जाने की अनुमति नहीं थी।
वहीं, कुछ दिनों पहले ही बंगाल सफारी के तरफ से तीनों शावकों का वीडियो और तस्वीर भी जारी किया गया था। अब तीनों शावकों को बंगाल सफारी पार्क में गुरुवार को छोड़ने का फैसला लिया गया है। हालाकिं अभी तक तीनों शावकों का नाम नहीं रखा गया है। बंगाल सफारी पार्क के अधिकारीयों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही तीनों शावकों का नामकरण करेंगी।