पर्यटन को एक कदम आगे ले जाने की तैयारी में HHTDN की नई कमेटी

सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (नि.सं.)। नई कमेटी बनाने के साथ – साथ ‘Himalayan Hospitality and Tourism Development Network’ (HHTDN) ने उत्तर पूर्व में पर्यटन को एक कदम आगे ले जाने की योजना बनाई है। शनिवार को संगठन की तरफ से शालूगड़ा के एक होटल में बैठक के माध्यम से नई कमेटी का गठन किया गया।


गौरतलब है कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े टूर ऑपरेटरों, होटल, होम स्टे मालिकों आदि इस संगठन से जुड़े हुए है। वहीं, इस नई कमेटी के सचिव सम्राट सान्याल ने कहा कि कोरोना में पर्यटन को बेहतर बनाने पर अधिक जोर दिया जाएगा। कोरोना के दौर में होटल मालिकों और व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

नई कमेटी का उद्देश्य सरकार को सूचित कर उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि नेपाल और भूटान के परामर्श से पर्यटकों के हित में पर्यटन में सुधार के लिए विभिन्न पहल की जाएंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *