सिलीगुड़ी, 13 दिसंबर (नि.सं.)। भत्ता सहित कई मांगों के समर्थन में पश्चिम बंगाल बस्ती उन्नयन समिति 15 दिसंबर को सिलीगुड़ी नगर निगम अभियान करने जा रही है।
आज माकपा कार्यालय में पश्चिम बंगाल बस्ती उन्नयन समिति के सदस्य दिलीप सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को भत्ता सहित विभिन्न सेवाओं से वंचित किया जा रहा है।
इन सभी मांगों को लेकर 15 तारीख को निगम प्रशासक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर अभियान को रोकने का कोशिश किया गया तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा।