सिलीगुड़ी , 26 अक्टूबर (नि.सं.)। कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से शिक्षण संस्थान बंद था। सोमवार को सिलीगुड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 16 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं और कॉलेज खोलने की घोषणा की है।
उस घोषणा के बाद से ही स्कूल-कॉलेज के छात्रों में उत्साह का माहौल देखा गया। आज शहर के कुछ स्कूल विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।
आज छात्रों ने हाशमी चौक में मुख्यमंत्री का स्कूल और कॉलेज खोलने के लिए आभार व्यक्त करते हुए पोस्टर और मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ लोगों के बीच लड्डू बांटे। विद्यार्थियों ने बताया कि कोरोना के कारण लंबे समय से स्कूल-कॉलेज बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ऑनलाइन क्लास होने के बाद भी काफी परेशानी हुई।