नक्सलबाड़ी,17 नवंबर (नि.सं.)। पश्चिमबंग तृणमूल कांग्रेस के हिंदी गोष्ठी की नक्सलबाड़ी ब्लॉक के 1 नंबर कमिटी द्वारा छठपूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया।
आज बागडोगरा आरडी प्राथमिक विद्यालय के मैदान में एक कार्यक्रम में माध्यम से छठपूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष, हिंदी सेल के अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष महिबुल इस्लाम, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष निर्जल दे, अंबुज राय समेत अन्य लोग मौजूद थे। आज कूल 21 पूजा कमिटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया।