सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)।सिलीगुड़ी कॉलेज में पसंदीदा सब्जेक्ट में अगर विद्यार्थियों को ऑनर्स नहीं मिला है और वह अन्य काॅलेजों में भर्ती होना चाहते है तो उनके भर्ती के रूपये को वापस लौटा दिया जायेगा।
कॉलेज में भर्ती के नए नियमों के अनुसार पहले विद्यार्थियों को काॅलेज में भर्ती होना पड़ेगा। इसके बाद ऑनर्स सूची में नाम आने के बाद ऑनर्स में भर्ती होंगे। काॅलेज प्रबंधन ने कहा कि अगर विद्यार्थियों को पसंदीदा सब्जेक्ट नहीं मिली है और वह अन्य कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो भर्ती के रूपये को वापस लौटा दिया जायेगा।
इसके अलावा इस महीने की 13 तारीख से राज्य सरकार ने कॉलेज में फॉर्म फिलप के लिये फीस को माफ किया है। लेकिन इससे पहले ही कुछ छात्रों ने रूपये देकर कॉलेज में फॉर्म फिलप किया है। सिलीगुड़ी कॉलेज की ओर से बताया गया है कि उन विद्यार्थियों को जल्द ही बैंक अकाउंट के माध्यम से उनके रूपये को वापस कर दिया जाएगा।