नक्सलबाड़ी,1 अक्टूबर (नि.सं.)।इस बार प्रशासन ने व्यवसायियों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया।बिजली व्यवस्था और अग्निशमन व्यवस्था को लेकर व्यवसायी कितने जागरूक हैं, इसे लेकर आज नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत, नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति, दमकल विभाग और बिजली विभाग ने अभियान चलाया है।
आज नक्सलबाड़ी बाजार में कई दुकानों पर जाकर व्यवसायियों को सावधान रहने की हिदायत दी गयी। साथ ही बिजली व्यवस्था कैसी है, क्या अग्निशामक यंत्रों का उपयोग किया जाता है या नहीं? इसके बारे में प्रशासनिक अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। इस संबंध में उप प्रधान विश्वजीत घोष ने कहा कि यह अभियान व्यवसायियों के हित में जागरूकता बढ़ाने के लिए है।व्यवसायियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उक्त अभियान यह जांचने के लिए है कि पिछले साल की घटना दोबारा न हो।
वहीं, बिजली विभाग के अधिकारी तरूण कुमार बसाक ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी तरूण कुमार बसाक ने बताया कि बिजली के प्रति जागरूक होते हुए भी अग्निशमन व्यवस्था पर जोर देने का संदेश दिया गया है।
ज्ञात हो कि पिछले साल नक्सलबाड़ी बाजार में 40 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। वहीं, पिछले शनिवार को सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में भी भीषण अग्निकांड की घटना घटी थी। व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए आज नक्सलबाड़ी बाजार में यह अभियान चलाया गया है।