सिलीगुड़ी,14 अक्टूबर (नि.सं.)। सीबीआई ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने का एक बड़ा गोरखधंधा का पदाफार्श किया है। इस घटना में सिलीगुड़ी का नाम शामिल है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने का काम सिलीगुड़ी में शुरू किया गया था। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुल 50 जगहों पर सीबीआई की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं। शुक्रवार रात से ही तलाश जारी है।गंगटोक में पासपोर्ट सेवा केंद्र के सीनियर सुपरिटेंडेंट को सीबीआई ने गिरफ्तार किया। बताया गया है कि बड़ी रकम भेजने के बाद ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट मिलता था। इस पासपोर्ट के आवेदक एजेंटों को मोटी रकम भी देते थे। इसके बाद वह मोटी रकम पासपोर्ट सेवा केंद्र अधिकारी तक पहुंचती थी।
आज सुबह सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी में एक व्यक्ति के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की। सुबह से लगातार तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने वरुण राठौड़ नामक एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की है। इस बीच तलाशी के दौरान घर के पास खाली पड़ी जमीन और पेड़ों से कई दस्तावेज और सिल बरामद हुईं है। अनुमान है कि जब सीबीआई ने छापा मारा तो ये दस्तावेज बाहर फेंक दिए गए।
सूत्रों के अनुसार उक्त व्यक्ति काफी समय से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोगों को पासपोर्ट दे रहा था। पासपोर्ट बनाने के लिए कई लोगों ने उन्हें लाखों रुपये दिए हैं। पहले वह ग्राम पंचायत कार्यालय में अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम करता था। नौकरी छोड़ने के बाद वह पासपोर्ट धोखाधड़ी गिरोह में शामिल हो गया।