सिलीगुड़ी, 7 नवंबर (नि.सं.)। आपने ये कहावत तो जरूर सुनी होगी कि, 'ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पड़ फाड़ के देता है' या फिर 'इंसान की किस्मत किसी भी पल बदल सकती है'। पत्थर और अंगूठियां बेचकर दूसरों की किस्मत बदलने वाले व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दूसरों की किस्मत बदलने वाले हुसैन मंडल की किस्मत ऐसी पलटी कि वो रातों रात करोड़पति बन गए।
हुसैन मंडल सिलीगुड़ी के साउथ कॉलोनी के निवासी है। वह शहर में घूम-घूम करविभिन्न प्रकार के पत्थर और अंगूठियां बेचते है। उसे लॉटरी टिकट खरीदने की लत थी। उन्होंने 30 रूपये से लॉटरी खरीदी थी। रविवार शाम को उन्हें पता चला कि उन्हें लॉटरी में पहला पुरस्कार जीता है। हालांकि हुसैन मंडल को 1 करोड़ रुपये का जीतने के बाद वह थोड़ा डर गए।
आखिरकार उन्होंने सुरक्षा के लिए एनजेपी थाने का दरवाजा खटखटाया। हुसैन मंडल ने कहा कि वह कोलकाता के बारासत के निवासी है, लेकिन वह लंबे समय से सिलीगुड़ी के साउथ कॉलोनी इलाके में अपनी बहन के घर में रह रहे है। वहां से वह सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों में जाकर पत्थर और अंगूठियां बेचते है। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। वह पहले एक घर बनाना चाहते हैं।