सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक मरीज को डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप सामने आया है। घटना से अस्पताल परिसर में हलचल मच गया।परिवार के मुताबिक, मऊ मंडल नाम की मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल लाया गया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि हालत गंभीर नहीं है और मरीज को छोड़ दिया गया। लेकिन अस्पताल से बाहर निकलते ही मऊ की तबीयत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद परिवार उसे दोबारा अस्पताल लेकर आया और उसे ऑब्ज़र्वेशन वार्ड में भर्ती किया गया।
आरोप है कि इलाज के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज को थप्पड़ मारा और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। इस पर परिवार के सदस्य भड़क उठे और अस्पताल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने पर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। मरीज़ के परिवार वालों ने कहा कि एक डॉक्टर जो मरीज की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, उससे ऐसा व्यवहार माना नहीं जा सकता है। दूसरी तरफ, डॉक्टर ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि मरीज को कोई थप्पड़ नहीं मारा गया, उसकी स्थिति गंभीर नहीं थी, बल्कि वह साइकोलॉजिकल इश्यू से जूझ रही थी। उसे पानी दिया गया और टहलने की सलाह दी गई। मरीज को संभालने के दौरान कुछ कदम उठाए जाते है, जो इलाज का हिस्सा होते है।
घटना की जांच अस्पताल प्रशासन और सिलीगुड़ी पुलिस ने शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि यदि डॉक्टर की गलती साबित होती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
