पति की रिपोर्ट जल्द दे, सिलीगुड़ी के कोविड अस्पताल के बेड में पड़ी कोरोना पीड़ित पत्नी ने लगाई गुहार

सिलीगुड़ाी, 30 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड की निवासी एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसे माटीगाड़ा कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बताया गया है कि उक्त महिला की किडनी खराब है। महिला की 3 महीने का एक बच्चा घर पर है और उसका पति भी उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में भर्ती है। वहीं, महिला कोविड अस्पताल के बेड मेें पड़े होने के बावजूद नर्सों के सामने रोते हुए उन लोगों से सवाल पूछ रही है क्या मेरे पति कोरोना संक्रमित हुए है? उनका रिपोर्ट क्या आया है? 


बताया गया है कि उक्त महिला कुछ महीने पहले अपने पति और परिवार के सदस्यों के साथ किडनी के इलाज के लिए चेन्नई गई थी। वहां से लौटने के बाद इस सप्ताह में ही महिला की स्वाब टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। तब से गृहिणी की चिंता और बढ़ गई। वह अपने पति और बच्चे के बारे में सोचकर अस्पताल रोते रहती है। कुछ दिनों पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पति के स्वाब टेस्ट के लिए नमूने लिए गए थे, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं दिया गया है।

मेडिकल सूत्रों के अनुसार यहां पहाड़ का स्वाब टेस्ट के नमूनें इतने जमे हुए है, इस लिये रिपोर्ट आने में देर हो रही है। गृहिणी के पति ने शनिवार सुबह फोन पर कहा कि मुझे मेडिकल में भर्ती कराया गया है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट के बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा है। जो भोजन दिया जा रहा है उसे मैं खा भी नहीं पा रहा हूं।


दूसरी ओर, गृहिणी ने कहा कि मुझे कोवडि अस्पताल की नर्सें टेन्शन लेने के मना कर रही है। लेकिन पति को लेकर बहुत चिंतित हूं। कब रिपोर्ट देंगे कुछ पता नहीं है। पति मेडिकल में बिस्कुट खाकर दिन गुजार रहे है। यहां मैं कोरोना संक्रमित के कारण भर्ती हुं। सब कुछ कब ठीक होगा इसी उम्मीद में दिन गुजार रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *