फांसीदेवा,4 जनवरी(नि.सं.)। पत्नी से विवाद चलते शराबी पति ने पत्नी और बच्चे को घर में छोड़कर घर को आग के हलावे कर दिया। हालांकि, पत्नी किसी तरह बच्चे को लेकर बच गयी। यह सनसनीखेज मामला शुक्रवार देर फांसीदेवा के जलास निजामतारा ग्राम पंचायत अंतर्गत झमकलाल जोत से सामने आई है।
बताया गया है कि नूर इस्लाम कल देर रात को घर आकर खाना खाया। उसी दौरान उसकी पत्नी से बहस हो गई। इसके बाद उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी की पिटाई कर दी।बाद में नूर इस्लाम नशे की हालत में अपने घर में आग लगाकर फरार हो गया।
आग को देख पत्नी अतिमा खातून अपने बच्चे के साथ किसी तरह बच गई। इसके बाद वह अपने पिता के घर चली गई। इसी बीच, सूचना मिलने पर फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों व पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में माटीगाड़ा से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस फरार नूर इस्लाम की तलाश में जुट गई है।