सिलीगुड़ी, 8 सितंबर (नि.सं.)। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के आरोप में हत्यारे पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमन खारिया (25) है। वह चांदमुनि चमटा लाइन का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार गत 31 अगस्त को सुमन खारिया की पत्नी अंकिता महली की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। एक सितंबर को इस घटना का खुलासा होने के बाद मृतक अंकिता महली की मां किस्मत महली ने अपने दामाद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए माटीगाड़ा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने बीते रात अंकित के पति सुमन खारिया को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी को498(ए),302, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया,जहां अदालत ने आरोपी को पुलिस की पूछताछ करने और मामले की जांच के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लेने का निर्देश दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।