सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। पत्नी की हत्या का प्रयास करने का आरोप पति के खिलाफ उठे है। घायल पत्नी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। यह घटना आज शांतिनगर इलाके में घटी है। बताया गया है कि 2004 में वाजेत अली शेख की शादी हैदरपाड़ा की मर्जिना बेगम के साथ हुई थी। शादी के बाद से मर्जिना बेगम को पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है।
उसकी पहली पत्नी भी है। हालांकि, वे शादी के बाद अच्छी तरह से रह रहे थे। कुछ दिन पहले पति वाजेत अली शेख अचानक पत्नी को छोड़कर चला गया। कई बार फोन करने पर भी वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद आज सुबह पति वाजेत अली शेख ने अपनी पत्नी को एनजेपी के शांतिपाड़ा में बुलाया। मर्जिना बेगम पड़ोस की महिला को लेकर शांतिपाड़ा पहुंची।
आरोप है कि वाजेत अली और उनके दोस्त शत्रुघ्न प्रसाद एक वाहन में आये और मर्जिना बेगम को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि पड़ोसी महिला को भी जान से मारने का प्रयास किया। घटना के बाद मर्जिना बेगम घायल अवस्था में एनजेपी थाने पहुंची। उसने अपने पति और पति के दोस्त के खिलाफ थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।