सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का आरोप पति पर लगा है। इधर हत्या के बाद से पति फरार है। घटना को लेकर मृतक गृहिणी के परिवार वालों की तरफ से आज प्रधान नगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इधर, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। घटना दागापुर के हाथीडोबा की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, एनजेपी की रहने वाली कश्मीरा खातून का विवाह दागापुर हाथीडोबा के निवासी अजमुद्दिन के साथ वर्ष 2008 में हुआ था। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन बाद में कश्मीरा और अजमुद्दिन के बीच छोटी-छोटी बातो को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। आरोप है कि इस पर अजमुद्दिन झगड़े के दौरान अपनी पत्नी को बेरहमी से मारता पीटता था। सिर्फ कश्मीरा का पति नहीं बल्कि उसके परिवार के लोग भी उसके ऊपर अत्याचार करते थे।
शुक्रवार रात ऐसे ही झगड़े में अजमुद्दिन ने किसी भारी हथियार से कश्मीरा के सर पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद से अजमुद्दिन फरार है। पुलिस ने अजमुद्दिन की तलाश में जुट गई है।