पत्नी की हत्या करने वाला फरार पति गिरफ्तार, अदालत ने आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

सिलीगुड़ी,14 मार्च (नि.सं.)। पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी पति एमडी असमुद्दीन की मां और बहन को भी गिरफ्तार की है। पुलिस ने आज तीनो पर आईपीसी 498 (ए), और 302 के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को प्रधान नगर थाने में कश्मीरा खातून की हत्या के आरोप में उसके मायके वालों ने एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी।


मृतका कश्मीरा खातून के मायके वालों ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2008 में एनजेपी की रहने वाली कश्मीरा खातून का विवाह दागापुर हाथीडोबा के निवासी अजमुद्दिन के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ समय तक सबकुछ ठीक चला। लेकिन बाद में कश्मीरा और अजमुद्दिन के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होेने लगा। आरोप है कि अजमुद्दिन झगड़े के दौरान अपनी पत्नी को बेरहमी से मारता था।

मृतका के मायके वालो ने बताया कि कश्मीरा खातून मजदूरी का काम करके अपना परिवार चलाती थी। इसके बाद भी उसका पति उसे अक्सर मारता पीटता था। सिर्फ कश्मीरा का पति नहीं बल्कि उसके परिवार के लोग भी उसके उपर अत्याचार करते थे। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात को अजमुद्दिन ने किसी भारी हथियार से कश्मीरा के सर पर हमला किया था।


जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश करने के साथ ही मामले की जांच के लिए आरोपी पति की पुलिस रिमांड की मांग की। इस पर विचार करते हुए अदालत ने आरोपी पति को 7 दिन पुलिस रिमांड का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *