पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप तृणमूल विधायक के बेटे के खिलाफ

राजगंज,9 जनवरी (नि.सं.)।तृणमूल कांग्रेस के विधायक के बेटे के खिलाफ अपने ही पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप लगे है। इस संबंध में शुक्रवार को राजगंज तृणमूल के विधायक खगेश्वर राय की बहू ने राजगंज थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी है। वह मयनागुड़ी रोड इलाके के डांगापाड़ा के निवासी है।


पिंकीदेवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब दो साल पहले विधायक के बेटे दिवाकर राय के साथ शादी हुई थी। शादी में उसके मायके से उचित दहेज भी दिया गया था। शादी के बाद पता चला कि दिवाकर राय शराब पीता है।

आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से दिवाकर राय ने बड़ी रकम लाने के लिये दबाव बनाने लगा। जब मैंने रूपये लाने से मना किया तो रोजाना अत्यातार करना शुरू कर दिया।


आरोप है कि पिछले साल 20 अगस्त महीने में दिवाकर राय नशे में धुत होकर घर आकर मुझे पीटने लगा और जला कर मारने के लिये मेरे शरीर पर मिट्टी का तेल डाल दिया। मैं किसी तरह वहां से बचकर अपने पिता के घर चली गयी।इसके बाद इस मुद्दे को हल करने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

इस संबंध मैं मामला दर्ज करना चाहती थी, लेकिन प्रभावशाली ससुर कारण ऐसा नहीं कर पायी। अंत में शुभचिंतकों की मदद से मैंने न्याय की मांग में पुलिस का दरवाजा खटखटाया।दूसरी ओर, विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि पिछले साल फरवरी में मेरी बहू अचानक अपने पिता के घर चली गयी।इसके बाद वह वापस नहीं आयी। बहू पर कोई अत्याचार नहीं किया गया है।

सामने विधानसभा चुनाव है।इस लिये भाजपा मेरी बहू से मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है।राजगंज पुलिस की ओर से बताया गया है कि उक्त महिला थाने में आकर अपना बयान दिया है। हालांकि, उन्होंने कोई लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *