पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से सांसद राजू बिष्ट ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

सिलीगुड़ी, 14 जून (नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने रविवार को सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए करीब 11 हजार क्विंटल अच्छी चावल भेजी गई थी।


जिसका बाजार मूल्य तकरीबन 2.5 करोड़ रूपये के आसपास है। लेकिन, गरीब जनता के इस हक को सत्ताधारी के दल के कुछ स्थानीय नेताओं ने पचा लिया है। इतना ही नही, केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार को 6 लाख पीपीई कीट, 7 लाख एन -15 मास्क दिया है। राज्य में सरकारी और गैर सरकारी आईसीएमआर के 35 लैब उपलब्ध करने के साथ 11 हजार 200 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता भी दी गयी है।

वहीं, 126 करोड़ रूपये मेडिकल सामग्रियां खरीदने के लिए दिए गये है। लेकिन, अब तक इन रूपयों का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर भी बार-बार केंद्र सरकार पर सिर्फ रूपये न देने का आरोप लगाती रहती है। इस पत्रकार सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बनर्जी एवं सिलीगुड़ी सांगठनिक अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *