सिलीगुड़ी, 12 मई (नि.सं.)। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आज मैनाक टूरिस्ट लॉज में आयोजित पत्रकार सम्मलेन में केंद्र सरकार की जमकर आलोचना किया है। मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी केंद्र सरकार बंगाल के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में सेंट्रल टीम को भेजने से पहले इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी जाती है पर केंद्र ने ऐसा नहीं किया।
कोरोना के इस महामारी से राज्य सरकार अपने दम पर लड़ रही है। इसके वाबजूद भी केंद्र सरकार राज्य सरकार को बदनाम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में बंगाल से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है। बंगाल से ज्यादा गुजरात में लोगो की मौतें हुई है। इसके बावजूद गुजरात को लेकर कोई सवाल नहीं उठता है। बंगाल को लेकर केंद्र सरकार लगातार राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार को किसी भी प्रकार से सहयोग नहीं किया है। वहीं, उन्होंने कोरोना के इस आपात स्थिति में मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए मिली सहायता की राशि पर विस्तार से पत्रकारों के समाने रखा।