राजगंज,10 सितंबर(नि.सं.)। प्रतिकूलता के बावजूद भी राजगंज के विजय देवनाथ एक अच्छा क्रिकेटर बनने का सपना लेकर अकेले ही क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा है। विजय का घर राजगंज के पानीकौरी इलाके में है। उसके घर में पिता, मां और छोटा भाई हैं। पिता सब्जी बेचकर घर चलाते है।
विजय राजगंज कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। उसे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा है। लेकिन अफसोस की बात है कि राजगंज में फुटबॉल अकादमी होने के बावजूद कोई बड़ा क्रिकेट क्लब या कोचिंग सेंटर नहीं है। इसलिए वह अपनी इच्छा शक्ति पर भरोसा करके क्रिकेट खेलना जारी रखा है।
विजय ने कहा कि मुझे बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रही है। मेरा सपना है कि मैं भविष्य में क्रिकेट खेलूं। मैं एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए अपने घर के पास एक सुनसान जगह पर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं। मेरा सपना फॉस्ट बलर बनने का है। मैं बल्लेबाजी में भी अच्छा हूं।राजगंज के कुछ युवक राजगंज फुटबॉल अकादमी से कोचिंग लेकर राष्ट्रीय टीम में खेल रहे हैं।
इसलिए मैं भी राजगंज में एक बड़ा क्रिकेट क्लब या कोचिंग सेंटर चाहता हूं। फिर जो लोग क्रिकेट में रुचि रखते हैं वे वहां सीख सकते हैं। गांव में अनेक प्रतिभाएं होने के बावजूद प्रशिक्षण के अभाव में वे अच्छी जगह नहीं पहुंच पाते या अच्छे क्रिकेटर नहीं बन पाते है।