पटरी पर लौटने लगा था पर्यटन उद्योग….कोरोना की दूसरी लहर से फिर ठप, व्यवसायियों की बढ़ी चिंता

सिलीगुड़ी, 25 मई (नि.सं.)। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। रोजाना कोरोना के 1 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पर्यटन उद्योग एक बार फिर ठप हो गया है। इसके चलते पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।


उत्तर बंगाल पश्चिम बंगाल के पर्यटन स्थलों में से एक है। उत्तर बंगाल में पर्यटकों की भीड़ पूरे साल देखी जाती है। दिसंबर महीने से दार्जिलिंग और डुआर्स में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ती है। लेकिन एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर के कारण पर्यटन उद्योग पर ग्रहण लग गया है। इसलिए न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन का नजारा भी बदल गया है।

पर्यटन व्यवसा से जुड़े होटल व्यवसायी, टूरिस्ट टैक्सी चालक, ऑटो और रिक्शा चालक लगभग सभी लोगों में देखी जा रही है। छोटे व्यवसायियों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी इसी समय कोरोना के पहली लहर व लंबे लॉकडाउन के कारण यह स्थिति देखी गयी थी। व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।


वहीं, धीरे-धीरे स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद लोग कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चिंतित हो गये है। कब खत्म होगी यह महामारी, कब पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी? न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के व्यवसायी यही सोचकर दिन बिता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *