गाजोलडोबा,31 दिसंबर (नि.सं.)। सर्दी की शुरुआत होते ही गाजोलडोबा में प्रवासी पक्षियों का आवागमन शुरू हो गया। नौकाविहार से इन पक्षियों पक्षियों को देखकर पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं। इससे मांझियों के चेहरे में भी खुशी नजर आ रही है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही राजगंज के गाजोलडोबा में देश-विदेश से प्रवासी पक्षियां आती है। गाजोलडोबा के तीस्ता बैराज में भी पक्षियों की कई प्रजातियां पहले ही आ चुकी हैं।
पाखी बितान राज्य के एक प्रमुख पर्यटन केंद्र ‘भोरेर आलोर’ के बगल में स्थित है। विशेषकर सर्दियों के मौसम में प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति के लिए ‘भोरेर आलोर’ अधिक आकर्षक हो जाता है।ये प्रवासी पक्षी दक्षिण अफ्रीका, साइबेरिया और अन्य देशों से आए हैं। हर साल सर्दियों के दौरान कई पर्यटक प्रवासी पक्षियों को देखने आते हैं। पर्यटक नौकाविहार के माध्यम से पक्षियों को देखते हैं। मांझी पक्षियों की पहचान के लिए मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हैं। मांझियों ने कहा कि सर्दियों की शुरुआत के बाद से कई प्रजातियों के प्रवासी पक्षी गाजोलडोबा में आने लगे हैं।
पर्यटक नौकाविहार के माध्यम से उन पक्षियों को देखकर बहुत खुश होते हैं। सर्दियों के मौसम में पक्षियों की आवाजाही बढ़ने से पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ जाती है। हालांकि, प्राकृतिक आपदाओं के कारण कुछ वर्षों की तुलना में पक्षियों की संख्या में कमी आई है। लेकिन धीरे-धीरे यह पक्षियों का आगमन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से हमें कुछ अतिरिक्त कमाई भी हो जाती है।