सिलीगुड़ी, 1 सितंबर (नि.सं.)। आम, नींबू और इमली के पड़ों पर कैटरपिलर का मानो घर बन गया है। इसके कारण कई लोग अपने पेड़ों को काट दे रहे है। सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 39 नंबर वार्ड के हैदरपाड़ा इलाके में लगभग हर आम, लीची और इमली के पेड़ों में कैटरपिलरों ने अपना घर बना लिया है।
इसके चलते इलाके के लोग काफी समस्या में है। इनके उपद्रव से पेड़ नष्ट हो रहे हैं। पेड़ों में नये फल भी नहीं हो रहे है। इसके अलावा इलाके के घरों और सड़कों पर कैटरपिलरों की भरमार देखी जा रही है। जिसके चलते बाध्य होकर लोगेां को पेड़ों को काटना पड़ रहा हैै।
इलाके के उत्पल पाल चौधरी नामक एक निवासी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पेड़ों को काटना पड़ रहा है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि इस महामारी में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है।
सिलीगुड़ी शहर में पेड़ों की संख्या बहुत कम है। लेकिन हमें पड़ों को काटना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से अपील की है कि इन पेड़ों को काटे बिना ही किसी और तरीके से उक्त कीड़ों को हटा दिया जाये।