कूचबिहार, 6 अप्रैल (नि.सं.)। केंद्र व राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये दूसरी राज्यों से आये लोगों को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गांव के कुछ लोगों ने जंगल इलाके के पेड़ों में मचान बनाकर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है। इस सेंटर में दूसरे राज्यों से आये लोगों को रखा जा रहा है।
कूचबिहार जिले के मेखलीगंज ब्लॉक अंतर्गत जमालदाह फारेस्ट संलग्न गांव के लोगों ने यह क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है। गांव वालों ने बताया कि सरकर द्वारा निर्देश जारी होने के बावजूद दूसरे राज्यों से आये कुछ लोग इन नियमों की अवहेलना कर रहे है।
इलाके में कई इसे लोग है जो दूसरे राज्यों से श्रमिक का काम कर वापस घर लौटे है, जिनमें से कई को सर्दी व बुखार भी है। लेकिन, इसके बावजूद ये लोग होम क्वारेंटाइन में नहीं रह रहे। लॉकडाउन में भी बिना किसी कारण हाट-बाजारों में घूम रहे है। इससे कोरोना संक्रमण फैलनी की काफी ज्यदा गुंजाइश रहती है। जिसके चलते अब गांव के लोगों ने ऐसे लोगों को चिह्ति कर उन्हें इलाके से दूर रखने का फैसला लिया है।
जिसके लिए उन लोगों ने पेड़ों के ऊपर मचान बनाकर उसे क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है। इसके बाद अब दूसरे राज्यों से घर लौट रहे लोगों को गांव में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें पेड़ों के ऊपर बनाए गये इस क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है।
गांव वालों का कहना है कि लॉकडाउन के खुलने के बाद कई लोग फिर से वपस अपने घर के तरफ लौटेंगे। इसे देखते हुए और भी इस तरह के क्वारेंटाइन सेंटर बनाने जाएंगे। इस दौरान गांव वालो की तरफ से विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों के ऊपर कड़ी नजर भी राखी जा रही है।