राजगंज, 8 फरवरी (नि.सं.)। आमबाड़ी रेंज के वनकर्मियों ने पैंगोलिन की खाल और शल्क के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच के उद्देश्य से आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि आमबाड़ी रेंज के रेंजर आलमगीर हक के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी के पास से 80 सेमी पैंगोलिन की खाल बरामद किया गया है। वन विभाग के अनुसार, कल शाम खरीदार बनकर उदलाबाड़ी इलाके से एक व्यक्ति को पैंगोलिन की खाल और शल्क के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पैंगोलिन को जंगल में मारा गया था। फिर पैंगोलिन का मांस खाने के बाद उनका इरादा खाल की तस्करी करने का था। जिस वजह से सिलीगुड़ी के रास्ते तस्करी के लिए नेपाल ले जाने का इरादा था। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
आमबाड़ी रेंज के वन कर्मियों ने पेंगोलिन की खाल और शल्क के साथ एक को किया गिरफ्तार
08
Feb
Feb