दूधिया, 31 दिसंबर(नि.सं.)। साल के अंत में लोग पिकनिक के मूड में हैं। दूधिया के पिकनिक स्पॉट पर लोगों का हुजूम साफ देखा जा रहा है। पहाड़ों की खूबसूरती और बगल से बहने वाली बालासन नदी के किनारे लोग इस पिकनिक स्पॉट का लुत्फ उठा रहे हैं। हर जगह नाच-गाना, खाना बनाने के साथ-साथ सेल्फी लेते लोगों को देखा जा रहा है। पिकनिक दल नए साल के स्वागत से पहले पिकनिक मनाने में पूरी तरह व्यस्त है। पिकनिक में जुटे लोगों के हुजूम को देखकर गारीधुरा थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है।