सिलीगुड़ी, 23 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड की निवासी सारथी राय ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। कल सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड की निवासी सारथी राय को भक्तिनगर पाइपलाइन इलाके में सड़क पर एक बैग मिला जिसमें नगद रुपये समेत सोने की चेन, लॉकेट रखे हुए थे।
इसकेे बाद वह बैग लेकर वार्ड को-ऑडिनेटर चंद्रानी मंडल के पास पहुंची। बाद मेें वार्ड को-ऑडिनेटर चंद्रानी मंडल ने सारथी राय को बैग को एनजेपी थाने में ले जाने की सलाह दी।जिसके बाद आज सारथी देवी ने सोने के गहने व रूपये से भरे बैग को एनजेपी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस कर्मियों से लेकर सभी लोग सारथी देवी की ईमानदारी देकर हैरान हो गये। साथ ही सारथी देवी की ईमानदारी की प्रशंसा भी की है।
Bahut bahut acha aur salit