राजगंज, 20 फरवरी(नि.सं.)। माध्यमिक परीक्षार्थी स्मृति शर्मा पेट दर्द होने के कारण अस्पताल के बेड पर बैठकर परीक्षा दे रही है। आज स्मृति राजगंज ग्रामीण अस्पताल में बैठकर फिजिकल साइंस की परीक्षा दे रही है। स्मृति शर्मा राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी फालाकाटा चिंतामोहन उच्च विद्यालय की छात्रा हैं। उसका परीक्षा केंद्र साहूडांगीहाट पीके राय उच्च विद्यालय में है।
स्मृति की मां रूमा शर्मा ने बताया कि परीक्षा से पहले कल स्मृति के पेट में दर्द हो रहा था। इसके बाद शाम को उसे राजगंज ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज स्मृति पुलिस और शिक्षकों की निगरानी में अस्पताल के बेड पर परीक्षा दे रही है।
