सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोल के नाम पर गाड़ियों में पानी दिया जा रहा है। ऐसा आरोप बीती रात सिलीगुड़ी जंक्शन संलग्न एक पेट्रोल पंप से सामने आई है। जहां पेट्रोल डलवाने पहुंचे ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि बाद में पेट्रोल पंप प्रबंधन की तरफ से ग्राहकों को क्षतिपूर्ति देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया। उल्लेखनीय है कि अक्सर पेट्रोल पंप के विरूद्ध कभी पेट्रोल कम तो कभी पानी दिये जाने का आरोप सामने आते रहती है। बीती रात भी सिलीगुड़ी जंक्शन स्थित एक पेट्रोल पंप के विरूद्ध कुछ ग्राहकों ने पेट्रोल की जगह पानी देने का आरोप लगाया।
ग्राहकों ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने जंक्शन स्थित एक पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे। जहां पर उन लोगों को पहले बताया गया कि नॉर्मल पेट्रोल नही है। इसलिए स्पीड पेट्रोल लेना होगा। इसलिए उन लोगों ने स्पीड पेट्रोल गाड़ी में डलवा लिया।
लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद ही उन लोगों की गाड़ी बंद हो गई। जब मैकेनिक से गाड़ी खुलवाया गया तो पता चला कि पेट्रोल की जगह गाड़ी में पानी भरा हुआ है।इसके बाद ग्राहकों ने पंप पर गाड़ी लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।
इस विषय पर जंक्शन स्थित पेट्रोल पंप के प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि वर्तमान समय में पेट्रोल के साथ इथानॉल भी आता है। जिसमें एक बूंद पानी गिरने पर पूरा पेट्रोल पानी में बदल जाता है। पिछले कुछ दिनों से लागातार बारिश यह समस्या उत्पन्न हुई है। जिन ग्राहकों ने उनके पंप से पेट्रोल भरवाया था। उनकों क्षतिपूर्ति दिया जाएगा।