राजगंज, 10 जुलाई (नि.सं.)। कमरतोड़ महंगाई और पेट्रोलियम प्रदार्थों के बढ़ते दाम के विरोध में आज तृणमूल कांग्रेस ने फूलबाड़ी में अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। फूलबाड़ी में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान भैंसगाड़ी पर स्कूटी रखकर रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राज्य के विभिन्न जगहों के साथ-साथ आज डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लाॅक तृणमूल कांग्रेस कमिटी ने भी पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के प्रतिवाद में विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा कमिटी की ओर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।
इस संबंध में डाबग्राम-फूलबाड़ी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने कहा कि पेट्रोल के दाम में वृद्धि के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज फूलबाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया गया। हम आने वाले दिनों में भी इस विरोध कार्यक्रम को जारी रखेंगे।