सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोल – डीजल की कीमतों में बेलगाम बढ़ोतरी के खिलाफ सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 35 तृणमूल युवा कांग्रेस के तरफ से प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को युवा कांग्रेस की ओर से एनजेपी स्टेशन संलग्न स्थित पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाल कर वार्ड में प्रदर्शन किया गया।
सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 35 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अचिंत्य दे ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में असामान्य वृद्धि के विरोध में राज्य भर में आंदोलन किया जा रहा है। इसके खिलाफ सिलीगुड़ी में भी आंदोलन किया जा रहा है। आगे भी पार्टी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।