राजगंज, 18 फरवरी (नि.सं.)।पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ फूलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक बाइक रैली निकाली गयी। आज फूलबाड़ी युवा तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी, विभिन्न संगठनों के निजीकरण के विरोध समेत नागराकाटा में तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के जनसभा के समर्थन में फूलबाड़ी से आशिघर मोड़ तक एक बाइक रैली निकाली गयी।
इस संबंध में पर्यटन मंत्री तथा डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा के विधायक गौतम देव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि के अलावा इसे लंबे समय से देश की लाभजनक कंपनियों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। डाबग्राम फूलबाड़ी युवा तृणमूल कांग्रेस ने लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ उक्त बाइक रैली निकाली है।