खोरीबाड़ी,10 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में खोरीबाड़ी तृणमूल कांग्रेस पार्टी व तृणमूल युवा कांग्रेस पार्टी की ओर से बतासी में धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, प्रखंड अध्यक्ष हिरणमय राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, मुकुल राय, दुलाल दास समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। चेयरमैन वासुदेव राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार सिर्फ जनविरोधी कार्य कर रही है। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के कीमत में भी बेतहाशा वृद्धि हो गई है। जिससे जनता काफी परेशान है। उन्होंने कहा पेट्रोलियम पदार्थों के कीमतों में कमी नहीं की गयी तो आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन किया जायेगा।
वहीं, दूसरी ओर नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से नक्सलबाड़ी बस स्टैंड में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अमर सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष पृथविस राय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।