राजगंज, 6 मार्च (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के 1 नंबर टाकीमारी इलाके में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। इस आंगनवाड़ी केंद्र में करीब 70 बच्चे पढ़ते है। लेकिन पानी की व्यवस्था न होने के कारण विद्याथियों को पानी पीने के लिए पड़ोस के घर का सहारा लेना पड़ता है। इतना ही नहीं मिड डे मील के लिये भी पानी पड़ोसी के घर से ही लाया जाता है।
आंगनवाड़ी केंद्र के कर्मी नमिता राय ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के समीप एक पानी का कल भी है, लेकिन लंबे समय से वह कल खराब पड़ा हुआ है। पेयजल समस्या के कारण बच्चों के अभिभावकों में काफी रोष है। आगे उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सुपरवाइजर को दी गयी है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।