सिलीगुड़ी,10 फरवरी (नि.सं)। पहाड़ में निवासियों को जमीन के पट्टे मिलेंगे। जीटीए के मुख्य कार्यकारी अनीत थापा ने कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। पहाड़ के विभिन्न मुद्दों और जमीन के पट्टे को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद राज्य सरकार ने पहाड़ में पट्टा देने की जानकारी दी। आज अनीत थापा कोलकाता से लौटे है। वह सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन पर उतरे।
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई सालों से पहाड़ा में पट्टे की समस्या थी। 80 फीसदी लोगों के पास जमीन के कागजात नहीं हैं। अब उन्हें पट्टा दिया जाएगा। आज से चाय बागानों में सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। कुछ दिनों में लोगों को पट्टा मिल जाएगा।
साथ ही जब अनीत थापा से पहाड़ के स्थायी राजनीतिक समाधान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहाड़ का स्थायी राजनीतिक समाधान क्या है यह कहने वाले भी नहीं जानते कि राजनीतिक समाधान क्या है। मेरे लिए शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क ही समाधान है।