सिलीगुड़ी,7 मई (नि.सं.)। फांसीदेवा के घोषपुकुर 31डी राष्ट्रीय राजमार्ग में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सिद्धार्थ मालाकार है। वह पेशे से सब्जी व्यवसायी था। युवक की 5 दिन पहले शादी हुई थी।
बताया गया है कि आज उक्त युवक घर से बाइक से घोषपुकुर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बाद में स्थानीय लोगों ने घोषपुकुर चौकी की पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। घोषपुकुर चौकी की पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।