फांसीदेवा,17 अप्रैल (नि.सं.)। फांसीदेवा ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस की मदर, महिला एवं युवा कमिटी की आज घोषणा की गई। आज फांसीदेवा ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष काजल घोष ने विधाननगर में एक पत्रकार सम्मेलन कर कमिटी की की घोषणा की।
बताया गया है कि कमिटी में 52 लोगों के नाम हैं। कमिटी में विभिन्न धर्मों, जातियों और समुदायों को जगह दी गई है। साथ ही पार्टी के साथ काम करने वालों को कमिटी में रखा गया है।
