सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। फांसीदेवा के दासपाड़ा इलाके से एक लापता व्यक्ति का शव बरामद होेने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम हिरन मोदक (55) है। आज दासपाड़ा इलाके में एक तालाब से हिरण मोदक का शव बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं।
मृतक के दादा परितोष मोदक ने बताया कि उनका भाई हिरण मोदक पिछले तीन दिनों से लापता था। हालांकि, हिरण मोदक की मौत कैसे हुई इस बात को लेकर पुलिस भी असमंजस में है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया और पूरी घटना की जांच कर रही है।