फांसीदेवा,5 अप्रैल (नि.सं.)। फांसीदेवा के दूधखावागछ इलाके में एक छात्रा ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम अलेमा खातून (17) है। उसने इसी साल माध्यमिक की परीक्षा दी थी। बताया गया है कि अलेमा मंगलवार को बैंक गई थी।
उसके बाद रात में अपने मामा के घर से आकर उसने फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही फांसीदेवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। घटना से इलाके में मातम छाया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।