गुप्त सूचना के आधार पर फांसीदेवा पुलिस और कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने करोड़ो की हेरोइन व नकद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम नामराजू गुरुंग (30) संजीव गुरुंग (33) प्रभास मंडल (42)और स्वप्न मंडल (35) है।
बताया गया है कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद विधाननगर के बिजलीमनी टोल प्लाजा के सामने कोलकाता की स्पेशल टास्क फोर्स और फांसीदेवा थाने की पुलिस ने दो चौपहिया वाहनों को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 2 किलो 101 ग्राम हेरोइन और नगर 19 लाख 1हजार 500 रुपये बरामद किया। साथ ही घटना में 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तस्करों ने हेरोइन को बिक्री के लिए मालदा ले जाने की योजना बनाई थी। बरामद हेरोइन की बाजार कीमत 1 करोड़ 40 लाख रुपये है। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।