पहाड़ में सिंडिकेट राज! सिलीगुड़ी टूरिस्ट कैब ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन का आरोप

सिलीगुड़ी,13 दिसंबर (नि.सं.)। पहाड़ में सिंडिकेट राज! दादागिरी टैक्स के बिना समतल के वाहन चालकों के लिए गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है।सिलीगुड़ी टूरिस्ट कैब ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में पत्रकार सम्मेलन कर कुछ इस तरह की बात कही।


संगठन के सदस्य देबाशीष मैत्रा ने कहा कि हमारे पास ऑल बंगाल टैक्स परमिट है। पहाड़ों में एक पुराना नियम है कि कोई भी साइट सीन WB76 नंबर के बिना नहीं किया जा सकता। जिस वजह से हम WB76 नंबर के साथ व्यवसाय में उतरे है। फिर भी समतल इलाकों से जाने वाले सभी WB76 वाहनों को पहाड़ पर साइट सीन की अनुमति नहीं दी जा रही है।

उन लोगों न पहाड़ पर दादागिरी टैक्स की मांग की जा रही है। रूपये नहीं देने पर वाहनों में तोड़फोड़ समेत कई घटनाएं घट रही है। मुख्य रूप से यह घटना दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में हो रही है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम सड़कों पर उतरेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubahsegel girişbaywin girişmatadorbet girişMARSBAHİSMARSBAHİS GÜNCEL GİRİŞcasibom