सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। कोरोना महामारी में बीड़ी मजदूरों की नौकरी चली गयी है। इस स्थिति में वे लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। फिर से काम पर वापस लेेने की मांग में आज सिलीगुड़ी के एक बीड़ी कंपनी के सामने संग्रामी बीड़ी श्रमिक यूनियन (AIUTUC)के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।
श्रमिकों ने कहा कि वे लोग करीब डेढ़ महीने से बेरोजगार हो गये है। इनमें से कोई 30 साल से काम कर रहे है तो कोई उससे ज्यादा समय से बीड़ी बनाने का काम कर रहे है। अब वे लोग फिर से अपना काम वापस पाना चाहते हैं। इसी मांग को लेकर आज उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है।
संगठन के जिला सचिव जय लोध ने कहा कि हमने बीड़ी मालिक प्रबंधन को इसकी जानकारी दी है। प्रबंधन की ओर से अगले सप्ताह के भीतर काम देने का आश्वासन दिया गया है। इसके बावजूद भी अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन पर उतरेंगे।